您现在的位置是:नागालैंड इलेक्शन 2023 > तुला राशिफल

IPL 2020, Final, Photo Gallery - मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कुछ बेहतरीन तस्वीरें

नागालैंड इलेक्शन 20232023-09-18 13:33:15【तुला राशिफल】8人已围观

简介मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) की टीम पांचवी बार आईपीएल(IPL) की चैंपियन बन गई है। उन्होंने फाइनल मुका

मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) की टीम पांचवी बार आईपीएल(IPL) की चैंपियन बन गई है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया। मुंबई इंडियंस ने 2019 में भी टाइटल जीता था और इस बार भी ये प्रतिष्ठित ट्रॉफी उनके नाम रही।दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 156/7 का स्कोर बनाया,मुंबईइंडियंसकीजीतकेबादकुछबेहतरीनतस्वीरें जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19वें ओवर में ही पांच विकेट खोकर लगातार दूसरे साल आईपीएल का खिताब जीता। ट्रेंट बोल्ट (3/30) को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई इंडियंस की टीम ने इस पूरे सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाया। ट्रेंट बोल्ट ने जहां गेंदबाजी में तो वहीं बैटिंग में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मुंबई इंडियंस के नाम सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है और बाकी टीमों से वो काफी आगे हैं।फाइनल मुकाबले में जीत के बाद कुछ मुंबई इंडियंस की कुछ बेहतरीन तस्वीरों पर नजर डालते हैं।ये भी पढ़ें: 5वीं बार चैंपियन बनने के बाद किरोन पोलार्ड ने ड्वेन ब्रावो पर मजाकिया अंदाज में कसा तंज

很赞哦!(1599)

相关文章