设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >आईपीएल स्कोरकार्ड >IPL 2020 - भारतीय टीम के 3 युवा खिलाड़ी जो लीग स्टेज में फ्लॉप रहे  正文

IPL 2020 - भारतीय टीम के 3 युवा खिलाड़ी जो लीग स्टेज में फ्लॉप रहे 

来源:नागालैंड इलेक्शन 2023编辑:आईपीएल स्कोरकार्ड时间:2023-09-17 21:15:35
आईपीएल (IPL) का 13वां सीजन इस साल यूएई में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के लीग स्टेज के सभी मैच समाप्त हो चुके हैं और आज से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे।प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें मुंबई इंडियंस,भारतीयटीमकेयुवाखिलाड़ीजोलीगस्टेजमेंफ्लॉपरहे  दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद हैं। आज क्वालीफायर वन में टेबल टॉपर मुंबई इंडियंस का सामना अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगा। आज जो भी टीम जीतेगी उसका सीधा फाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा तथा हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम के साथ फाइनल में जाने के लिए मुकाबला खेलना पड़ेगा।लीग स्टेज में सभी टीमों ने 14-14 मैच खेले और वही टीम ज्यादा सफल रही है जिनके भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय टीम के लिए भी खेलने वाले कईखिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हैं और अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को जिताने का प्रयास करते हैं।हालांकि इस साल के आईपीएल के लीग स्टेज में कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया है और वह पूरे लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं।:4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगले सीजन में टीमों द्वारा रिलीज किया जा सकता हैइस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर चर्चा करने जा रहे हैं जो इस सीजन लीग स्टेज में फ्लॉप रहे हैं:दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ से इस सीजन दिल्ली को काफी उम्मीदें थी लेकिन पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन इस सीजन फीका ही रहा है। हालांकि दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है लेकिनशॉ की फॉर्म उनके लिए चिंता का सबब बनी हुई है।पृथ्वी ने इस सीजन दिल्ली के लिए लीग स्टेज में 12 मैच खेले हैं और उन्होंने 19 की साधारण औसत से 228 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने नाम दो अर्धशतक भी किए हैं लेकिन वह अभी तक कोई बड़ी पारी अभी तक नहीं खेल पाए हैं। पिछले कुछ मैचों में वह एक भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे हैं।

相关文章:

热门文章

0.7786s , 11064.6796875 kb

Copyright © 2023 Powered by IPL 2020 - भारतीय टीम के 3 युवा खिलाड़ी जो लीग स्टेज में फ्लॉप रहे ,नागालैंड इलेक्शन 2023  

sitemap

Top