设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >ताजा समाचार हिंदी >जब सारे काम छोड़कर अमिताभ बच्चन के घर पहुंचे थे मुलायम सिंह यादव, परिवार संग था खास रिश्ता 正文

जब सारे काम छोड़कर अमिताभ बच्चन के घर पहुंचे थे मुलायम सिंह यादव, परिवार संग था खास रिश्ता

来源:नागालैंड इलेक्शन 2023编辑:ताजा समाचार हिंदी时间:2023-09-24 15:47:11
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव अब नहीं रही रहे. 82 साल की उम्र में मुलायम सिंह यादव ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. मुलायम सिंह यादव के निधन से राजनीति से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक हर कोई सदमे में है.राजनीति की दुनिया में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले मुलायम सिंह यादव का बॉलीवुड से भी खास कनेक्शन रहा है. मुलायम सिंह यादव के अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली के साथ खास संबंध थे.अमर सिंह की वजह से मुलायम सिंह यादव की अमिताभ बच्चन संग दोस्ती हुई थी. दोस्ती होने के बाद अमिताभ बच्चन,जबसारेकामछोड़करअमिताभबच्चनकेघरपहुंचेथेमुलायमसिंहयादवपरिवारसंगथाखासरिश्ता मुलायम सिंह और अमर सिंह अक्सर एक साथ दिखाई देते थे. धीरे-धीरे अमिताभ और मुलायमसिंह की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों एक दूसरे के फैमिली फंक्शन्स का भी हिस्सा बने लगे.कहा जाता है कि मुलायम सिंह की बात मानकर ही अमिताभ बच्चनयूपी के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए राजी हुए थे. वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन मुलायम सिंह यादव की पार्टी से ही राज्यसभा की सांसद बनीं.अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के लिए मुलायम सिंह के दिल में खास जगह थी. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मुलायम सिंह यादव एक बार अपने सारे काम छोड़कर अमिताभ बच्चन के घर पहुंच गए थे. वजह ही इतनी खास थी कि मुलायम सिंह यादव अमिताभ के घर जाने से खुद को रोक नहीं पाए.दरअसल, साल 1993 में मुलायम सिंह यादव जब दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने यश भारती सम्मान शुरू किया था. अवॉर्ड की शुरुआत 1994 में हुई थी. तब इस सम्मान से अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन को भी सम्मानित किया जाना था. सम्मान समारोह लखनऊ में आयोजित होना था. लेकिन फिर अचानक अमिताभ के पिता की तबीयत बिगड़ गई और वो मुंबई से लखनऊ नहीं जा पाए. मुलायम सिंह यादव को जब अमिताभ के पिता की खराब सेहत के बारे में पता चला तो वो सारे काम छोड़कर सीधे बिग बी घर खुद गए और वहां जाकर उनके पिता हरिवंश राय बच्चन को सम्मानित किया. बता दें कि मुलायम सिंह यादव 2 अक्टूबर से ही गुरुग्राम केमेदांता अस्पताल में भर्ती थे. उनका इलाज चल रहा था. वे यूरिन संक्रमण और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. लंबी बीमारी के बाद अब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
热门文章

0.455s , 11065.8828125 kb

Copyright © 2023 Powered by जब सारे काम छोड़कर अमिताभ बच्चन के घर पहुंचे थे मुलायम सिंह यादव, परिवार संग था खास रिश्ता,नागालैंड इलेक्शन 2023  

sitemap

Top