设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >इंडिया न्यूज़ >Ind Vs Sa T20 : बेंगलुरु टी-20 बारिश की वजह से रद्द, डाले गए सिर्फ 3.3 ओवर, 2-2 से ड्रॉ हुई भारत-अफ्रीका सीरीज 正文

Ind Vs Sa T20 : बेंगलुरु टी-20 बारिश की वजह से रद्द, डाले गए सिर्फ 3.3 ओवर, 2-2 से ड्रॉ हुई भारत-अफ्रीका सीरीज

来源:नागालैंड इलेक्शन 2023编辑:इंडिया न्यूज़时间:2023-09-24 16:56:37
भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच बेंगलुरु में खेले गए पांचवें टी-20 मैच पर हर किसी की नज़र थी,बेंगलुरुटीबारिशकीवजहसेरद्दडालेगएसिर्फओवरसेड्रॉहुईभारतअफ्रीकासीरीज क्योंकि यहां से सीरीजका विजेता तय होता. लेकिन बारिश ने सारा मज़ा किरकिरा कर दिया है और मैच रद्द कर दिया गया है. इसी के साथ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ 2-2 के स्कोर के साथ ड्रॉ हो गई है.बेंगलुरु में हुए टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी. टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन कुछ ही देर बाद बारिश शुरू हो गई. इस मैच में सिर्फ 3.3 ओवर ही डाले जा सके और टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 28 रन ही रहा.अफ्रीकी टीम को यहां पर बड़ा झटका लगा था, क्योंकि कप्तान तेंबा बावुमा नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केशव महाराज टीम की कप्तानी कर रहे हैं. बेंगलुरु में बारिश होने का असर मैच पर भी पड़ा है, मैच 7 की बजाय 7.50 बजे शुरू हुआ. इसी के साथ दोनों पारियों से 1-1 ओवर घटा दिया गया था, मैच को 19-19 ओवर्स का किया गया था लेकिन बाद में बारिश रुकी ही नहीं.🚨 MATCH ABANDONEDJust 21 balls were bowled in the fifth and final T20I when rained intervened and forced the encounter to be called off ईशान किशन 15 रन, 1.6 ओवरऋतुराज गायकवाड़ 10 रन, 3.2 ओवरसाउथ अफ्रीका 7 विकेट से जीतासाउथ अफ्रीका 4 विकेट से जीता भारत 48 रनों से जीता भारत 82 रनों से जीतामैच बारिश की वजह से रद्दभारत ने इस बार भी अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी उमरान मलिक-अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को अभी डेब्यू करने के लिए इंतज़ार करना होगा.ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान क्विंटन डि कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, रास्सी डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, टी. स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया
热门文章

0.5129s , 11061.2734375 kb

Copyright © 2023 Powered by Ind Vs Sa T20 : बेंगलुरु टी-20 बारिश की वजह से रद्द, डाले गए सिर्फ 3.3 ओवर, 2-2 से ड्रॉ हुई भारत-अफ्रीका सीरीज,नागालैंड इलेक्शन 2023  

sitemap

Top