设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >कुंभ राशि धन >कृषि बिल पर राज्यसभा में कौन से दल मोदी सरकार के साथ, कौन खिलाफ 正文

कृषि बिल पर राज्यसभा में कौन से दल मोदी सरकार के साथ, कौन खिलाफ

来源:नागालैंड इलेक्शन 2023编辑:कुंभ राशि धन时间:2023-09-17 17:20:55
किसानों और खेती-बाड़ी से जुड़े दो बिल आज राज्यसभा में पेश कर दिए गए. इन बिलों को लोकसभा में पहले पास किया जा चुका है. इन बिलों को लेकर विपक्ष,कृषिबिलपरराज्यसभामेंकौनसेदलमोदीसरकारकेसाथकौनखिलाफ किसान संगठनों के विरोध के बीच मोदी सरकार ने संकेत दिए हैं कि वह झुकने वाली नहीं है. हालांकि बिल पासहोने के विरोध में एनडीए सरकार की सहयोगी पार्टी अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल इस्तीफा दे चुकी हैं.अब सवाल है कि राज्यसभा में इन दो बिलों को पास कराने के लिए सरकार के पास पर्याप्त संख्याबल है? लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर पताचलता है कि सरकार उन दलों के सहारेकई विवादितविधेयकों को भी पारित कराने में सफल रही है जो बीजेपी और कांग्रेस में से किसी को सपोर्ट नहीं करतेहैं. यानी अतीत में सरकार उन पार्टियों के समर्थन से विवादास्पद बिलों को पारित करने में सफल रही है जो गैर-बीजेपी गैर-कांग्रेस खेमे से आते हैं.किसानों से जुड़े दोनों विधेयकों को राज्यसभा पारित कराने को लेकर सरकार लगातार प्रयास में जुटी रही. हालांकि एनडीए की सहयोगी पार्टी अकाली दल के अलग होने से एक संकट दिखता है, और नंबर गेम का सवाल खड़ा होता है कि क्या बिल पास कराने के लिए सरकारपर्याप्त संख्याबल जुटा पाएगी.किसानों के मुद्दे पर अकाली दल एनडीए का साथ छोड़ चुकी है. टीआरएस के प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसी राव ने अपनी पार्टी केसांसदों से इन विधेयकों का विरोध करने और खिलाफ में वोट करने को कहा है. तेलंगाना राष्ट्र समिति के पास राज्यसभा में 7 सांसद हैंजो इन विधेयकों के खिलाफ वोट करेंगे.कभी बीजेपी की दोस्त रही शिवसेना फिलहाल अलग खेमे में हैं. शिवसेना ने लोकसभा में इन विधेयकों का समर्थन किया. लेकिनहरसिमरत कौर के इस्तीफे के बाद वह भी किसानों से जुड़े तीनों विधेयकों के खिलाफ है, लेकिन कन्फ्यूज दिख रही है. हालांकि शिवसेना सरकार पर हमलावरहै. शिवसेना सांसद संजय राउत कहते हैं कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अकाली दल बीजेपी का साथ छोड़ चुका है.वह कहते हैं कि महाराष्ट्र पंजाब और हरियाणा केकिसानों के सपोर्ट में खड़ाहै. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी बिल के खिलाफ वोट करने की बात कही है.सदन में 243 सदस्य हैं. दो सीट खाली हैं. अगर सभी उपस्थित होते हैं और मतदान करते हैं तो 122 वोट की जरूरत होगी. समर्थनजुटाने में जुटे बीजेपी के एक नेता बताते हैं कि विधेयक आसान से सदन में पारित हो जाएंगे. वो दलील देते हैं कि सरकार के पास कमसे कम 115 की संख्या है जबकि विपक्ष 100 की संख्या पार नहीं कर पाएगा. कुछ अनुपस्थित रहेंगे, कुछ अन्य वजहों से वोट नहीं करपाएंगे.नीतीश कुमार की जदयू के 5 सदस्यों के साथ बीजेपी के पास 86 सदस्य हैं. निर्दलीय और नामांकित सदस्य भी बीजेपी को समर्थन करेंगे लिहाजा सरकार के पास उच्च सदन में 105 सदस्य होंगे.दूसरी तरफ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीएमसी, बसपा, सपा, वामदल, डीएमके, राजद, अकाली दल और टीआरएस सहित 109 सदस्य बिल के खिलाफ वोट करेंगे.इन संख्याओं को देखकर लग सकता है कि सरकार बिलों को आगे बढ़ाने में विफल हो सकती है. लेकिन संख्या का खेल राज्यसभा पर निर्भर करता है. लेकिन वर्षों से देखा जा रहा है कि राज्यसभा का खेल तीसरे खेमे पर निर्भर करता है यानी वे दल गेम चेंजर साबित होते हैं जो गैर एनडीए और गैर यूपीए खेमे के हैं. इनमें अन्नाद्रमुक, बीजद, वाईआरएस कांग्रेस और एजीपी शामिल हैं.शिवसेना ने इन बिलों के खिलाफ बहुत शोर मचाया है. लेकिन उसने लोकसभा में कृषि विधेयकों के समर्थन में वोट किया. अगर राज्यसभा में शिवसेना के सांसद समर्थन करते हैं तो सरकार का आंकड़ा 108 पहुंच जाएगा. वहीं बीजद और अन्नाद्रमुक के पास क्रमशः 9-9 सदस्य हैं. इनका समर्थन मिल सकता है. फिर सरकार का आंकड़ा 126 हो जाएगा. वाईआरएस कांग्रेस के 6 राज्यसभा सदस्य हैं, अगर पार्टी से सपोर्ट किया तो बिल के समर्थन में 132 वोट होंगे.बहरहाल, कई पार्टियों के राज्यसभा में करीब दर्जनभर सांसद हैं. 15 अन्य सांसद पहले से ही सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. 10 सांसद पिछलें हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव हैं.इस लिहाज से सरकार की स्थिति मजबूत दिख रही है.

相关文章:

热门文章

0.6391s , 11083.1015625 kb

Copyright © 2023 Powered by कृषि बिल पर राज्यसभा में कौन से दल मोदी सरकार के साथ, कौन खिलाफ,नागालैंड इलेक्शन 2023  

sitemap

Top