设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >इंडिया सेक्सी >क्रीमिया ब्रिज: 23000 KG का था विस्फोटक डिवाइस, बुल्गारिया, जॉर्जिया, अर्मेनिया होते हुए रूस लाया गया धमाके का मैटेरियल 正文

क्रीमिया ब्रिज: 23000 KG का था विस्फोटक डिवाइस, बुल्गारिया, जॉर्जिया, अर्मेनिया होते हुए रूस लाया गया धमाके का मैटेरियल

来源:नागालैंड इलेक्शन 2023编辑:इंडिया सेक्सी时间:2023-09-25 07:29:42
रूस की जांच एजेंसी एफएसबी (फेडरल सिक्योरिटी सर्विस) ने दावा किया है कि क्रीमिया ब्रिज पर हमले के लिए लगभग 23000 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. FSB ने इस हमले में कथित तौर पर शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 5 रूसी और 3 यूक्रेन और अर्मेनिया के नागरिक हैं. FSB ने इस हमले के मास्टरमाइंड का भी खुलासा कर दिया है.एफएसबी के अनुसार क्रीमिया ब्रिज पर ये हमला यूक्रेन मिलिट्री इंटेलिजेंस और इसके डायरेक्टर किरिल बुदानोव ने मिलकर किया है. बता दें कि यूक्रेन ने अभी तक इस हमले के आधिकारिक जम्मेदारी नहीं ली है लेकिन कुछ यूक्रेनियों ने इस पुल पर हुए हमले का जश्न मनाया है. इसके अलावा कुछ यूक्रेनी अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूयॉर्क टाइम्स को कहा कि इस हमले के पीछे कीव का हाथ है.FSB ने कहा कि विस्फोटक डिवाइस को कंस्ट्रक्शन पॉलीथन के रोल में लपेटकर कर 22 गद्दों में छिपाया गया था. इस विस्फोटक डिवाइस का कुल वजन 22.7 टन यानी कि लगभग 23000 किलो था. इसे यूक्रेन से रूस तक लाने के लिए तीन देशों से गुजारा गया ताकि किसी को शक न हो. इस विस्फोटक को यूक्रेन से बुल्गारिया,क्रीमियाब्रिजKGकाथाविस्फोटकडिवाइसबुल्गारियाजॉर्जियाअर्मेनियाहोतेहुएरूसलायागयाधमाकेकामैटेरियल फिर वहां से जॉर्जिया तब अर्मेनिया लाया गया. इसके बाद इसे टारगेट पर ले जाया गया.रूस की एजेंसी ने कहा कि विस्फोटकों से लदा ये कार्गो ट्रक अपने मिशन पर था तब पूरे रूट पर यूक्रेनियन मिलिट्री इंटेलिजेंस की नजर थी. यूक्रेन के खुफिया अधिकारी लगातार इस ट्रक के मूवमेंट पर नजर बनाए थे. FSB का जिम्मा इस वक्त पुतिन के सहयोगी एलेक्जेंडर बोरतिनकोव के पास है. उन्होंने कहा है कि FSB ने मास्को और पश्चिमी रूसी शहर ब्रॉयनस्क पर भी यूक्रेन के हमले को विफल कर दिया है.बता दें कि 8 अक्टूबर को क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले 19 किलोमीटर लंबे क्रीमिया ब्रिज पर भयानक विस्फोट हुआ था. 2014 में क्रीमिया पर कब्जा करने के बाद पुतिन ने 2016 में इस पुल को खुद बनवाया था. 2018 में पुतिन ने इस ब्रिज पर ट्रक चलाकर इसका उद्घाटन किया था. समंदर में बने इस ब्रिज को बनाने में 03 खरब 03 अरब रुपये की लागत आई थी.इस बीच सोमवार को शुरू हुए यूक्रेन पर मिसाइलों, बमों की रूसी बारिश में अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस बीच क्रीमिया ब्रिज पर हमले के बाद पुतिन ने ताबड़तोड़ एक्शन के निर्देश दिए हैं. पुतिन के तेवर को देखते हुए पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को बड़े पैमाने पर मदद देने का वादा किया है. जर्मनी ने पहले चार IRIS-T SLM एयर डिफेंस सिस्टम को यूक्रेन को भेज दिया है. जबकि अमेरिका ने कहा है कि उसने यूक्रेन को जिस NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम देने का वादा किया है उसकी डिलीवरी जल्द करेगा.ब्रूसेल्स में 50 देशों की बैठक में फ्रांस ने घोषणा की है कि वो यूक्रेन को रडार और एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी देगा. ब्रिटेन ने भी एयर डिफेंस सिस्टम देने का वादा किया है. जबकि कनाडा ने आर्टिलरी और दूसरे सप्लाई देने का वादा किया है.

相关文章:

相关推荐:

热门文章

0.5775s , 11062.6015625 kb

Copyright © 2023 Powered by क्रीमिया ब्रिज: 23000 KG का था विस्फोटक डिवाइस, बुल्गारिया, जॉर्जिया, अर्मेनिया होते हुए रूस लाया गया धमाके का मैटेरियल,नागालैंड इलेक्शन 2023  

sitemap

Top