设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >राघव चड्ढा >ऑपरेशन चक्र: सीबीआई को FBI-इंटरपोल से मिले इनपुट, देशभर में 105 जगह मारी रेड, 300 से ज्यादा संदिग्ध रडार में 正文

ऑपरेशन चक्र: सीबीआई को FBI-इंटरपोल से मिले इनपुट, देशभर में 105 जगह मारी रेड, 300 से ज्यादा संदिग्ध रडार में

来源:नागालैंड इलेक्शन 2023编辑:राघव चड्ढा时间:2023-09-25 07:31:49
ऑपरेशन चक्र: सीबीआई ने मंगलवार को कई राज्यों की पुलिस के साथ पूरे भारत में ऑपरेशन चक्र चलाया. यह हाल में हुई सबसे बड़ी रेड में से एक है. सीबीआई को इंटरपोल,ऑपरेशनचक्रसीबीआईकोFBIइंटरपोलसेमिलेइनपुटदेशभरमेंजगहमारीरेडसेज्यादासंदिग्धरडारमें एफबीआई, रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस और ऑस्ट्रेलियन फेडरल एजेंसी से साइबर क्राइम से जुड़े इनपुट मिले थे, जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन चक्र के तहत देश में कुल 105 जगहों की तलाशी ली गई. इनमें से 87 जगहों पर सीबीआई ने और 27 जगहों पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस ने रेड मारी. इस देशव्यापी रेड में 300 से ज्यादा संदिग्ध जांच के दायरे में हैं.जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने राजस्थान में एक परिसर से 1.5 करोड़ रुपये नकद और 1.5 किलो सोना भी बरामद किया है. वहीं इस रेड में टीम को डिजिटल सबूत मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा उन्हें वित्तीय लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं.जानकारी के मुताबिक सीबीआई जांच में धोखाधड़ी में शामिल 2 कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ हुआ है. पुणे और अहमदाबाद में धोखाधड़ी करने वालो कॉल सेंटरों का पता चला है. ये कॉल सेंटर अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे थे.जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन चक्र के तहत पुलिस ने अंडमान निकोबार में 4, दिल्ली में 5, चंडीगढ़ में 3, असम, कर्नाटक और पंजाब में 2-2 जगह छापेमारी की.सीबीआई ने 24 सितंबर को चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्रार्फी मामले में ऑपरेशन मेघचक्र चलाया था. इसके तहत देशभर के 20 राज्यों में 26 जगहों पर रेड मारी गई थी. सीबीआई ने कई ऐसे गैंग की पहचान की थी, जो न केवल चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी के सम्बंधित साम्रगी, बल्कि बच्चों को फिजिकली ब्लैकमेल कर उसका इस्तेमाल करते हैं. सीबीआई को इंटरपोल के जरिये सिंगापुर से इनपुट्स मिले थे, जिसके बाद ये छापेमारी की गई थी.

相关推荐:

0.6146s , 11047.140625 kb

Copyright © 2023 Powered by ऑपरेशन चक्र: सीबीआई को FBI-इंटरपोल से मिले इनपुट, देशभर में 105 जगह मारी रेड, 300 से ज्यादा संदिग्ध रडार में,नागालैंड इलेक्शन 2023  

sitemap

Top