设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >आज गर्मी कितनी है >पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे प्रभावशाली प्लेयर बताया 正文

पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे प्रभावशाली प्लेयर बताया

来源:नागालैंड इलेक्शन 2023编辑:आज गर्मी कितनी है时间:2023-09-20 17:00:18
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी के बारे में बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की काफी तारीफ की है। चैपल के मुताबिक विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे प्रभाशाली प्लेयर्स में से एक हैं और अपनी राय रखने में वो किसी से डरते नहीं हैं।पीटीआई के अनुसार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत में ग्रेग चैपल ने कहा " मेरे हिसाब से विराट कोहली इस वक्त बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं और वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली प्लेयर हैं। उनका अपना एक नजरिया होता है और अपने विचारों को वो काफी मजबूती से सबके सामने रखते हैं। वो अपनी राय देने के बाद उस पर बने रहते हैं।"ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें उनकी आईपीएल टीमें शायद कभी रिलीज ना करेंग्रेग चैपल के मुताबिक जब विराट कोहली जैसा प्लेयर ये कहता है कि उसे टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद है और इस फॉर्मेट में उन्हें ज्यादा मजा आता है तो फिर ये इस प्रारूप के लिए काफी अच्छी बात है।उन्होंने कहा " विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद है और जब वो भारत के लिए खेलते हैं तो फिर इस फॉर्मेट को काफी सम्मान देते हैं। वो भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे हैं और ये काफी अच्छी चीज है। अगर भारतीय टीम का कप्तान टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं रखेगा तो फिर इससे इस फॉर्मेट को काफी ज्यादा नुकसान होगा। विराट टेस्ट क्रिकेट से प्यार करते हैं और वो इस फॉर्मेट के चैंपियन प्लेयर हैं। इसी वजह से भारतीय टीम लगातार टेस्ट मैच खेलेगी।"आपको बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं,पूर्वकोचग्रेगचैपलनेदिग्गजभारतीयखिलाड़ीकोवर्ल्डक्रिकेटकासबसेप्रभावशालीप्लेयरबताया जहां उन्हें कंगारू टीम के साथ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। विराट कोहली कई बार ये कह चुके हैं कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद है और इसके लिए कई दिग्गज उनकी तारीफ भी करते हैं।ये भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाली रणनीति जो इस आईपीएल सीजन टीमों के लिए काफी कारगर साबित हुई

0.4455s , 11062.4140625 kb

Copyright © 2023 Powered by पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे प्रभावशाली प्लेयर बताया,नागालैंड इलेक्शन 2023  

sitemap

Top