设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >फेसबुक खोलो >IPL 2020 - रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए 3 खिलाड़ी जिन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया  正文

IPL 2020 - रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए 3 खिलाड़ी जिन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया 

来源:नागालैंड इलेक्शन 2023编辑:फेसबुक खोलो时间:2023-09-19 21:33:53
रिप्लेसमेंटकेतौरपरशामिलहुएखिलाड़ीजिन्होंनेटूर्नामेंटमेंशानदारप्रदर्शनकिया कोरोना जैसी महामारी के चलते इस साल आईपीएल (IPL) का आयोजन भारत की बजाए यूएई में कराया गया। इस सीजन दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति नहीं थी लेकिन दर्शकों ने घर पर रहकर ही खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाया। आईपीएल का यह सीजन मुंबई इंडियंस के नाम रहा।टीम ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट हराकर अपनी पांचवी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की। इस सीजन की शुरूआत से ही कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था।कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।इस सीजन से पहले हुए ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। हालांकि बाद में ये खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों के आईपीएल में ना खेलने और चोटिल होकर बाहर होने वाले खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट के तौर पर टूर्नामेंट में शामिल हुए।कुछ टीमों के कई खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच में ही चोटिल होकर बाहर हो गए। सनराइजर्स हैदराबाद के कई अहम खिलाड़ी इस सीजन चोटिल होकर टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए।हालांकि इन सबके बावजूद टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही। रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से टीमों को उनके प्रमुख खिलाड़ियों की कमी नहीं खलने दी।भारतीय टीम के लिए खेल चुके 3 खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन एक भी मैच में मौका नहीं मिलाइस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया:इस आईपीएल की शुरुआत से पहले ही मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने निजी कारणों से टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला लिया था।मलिंगा की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को अपने साथ जोड़ा था ।पैटिंसन ने इस सीजन 10 मुकाबले खेले और 11 विकेट चटकाए।वह गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह का साथ देते हुए नजर आए और टीम में मलिंगा की कमी को पूरा करने की कोशिश की।

相关文章:

相关推荐:

热门文章

0.5119s , 11062.609375 kb

Copyright © 2023 Powered by IPL 2020 - रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए 3 खिलाड़ी जिन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया ,नागालैंड इलेक्शन 2023  

sitemap

Top